One Punch Man एक सुपरहीरो कॉमेडी Anime है जिसकी शुरुआत "One" नाम जापानी कलाकार ने वेबकॉमिक्स के रूप में 2009 से जापान में की थी। आगे चलकर "Yusuke Murata" के साथ मिलकर One Punch Man की Manga (जापान के कॉमिक्स को Manga कहते है) को शुरू किया। जिसकी कामयाबी को देखकर इसकी Anime "Madhouse" और "J.C Staff" स्टूडियोज को पहले और दूसरे सीजन को बनाने का जिम्मा सौंपा गया। दोनों सीजन 12 एपिसोड्स के थे जिसमे "Saitama" नाम के सुपरहीरो की कहानी बताई जाती है।
परिचय
Season 3 की Release Date बहुत पहले ही कर दी गई लेकिन सीजन 2 के खराब एनीमेशन और एनीमे फैंस द्वारा नापसंद करने के कारण सीजन 3 को कौन सा स्टूडियो बनाएगा इस पर कोई निर्णय नहीं हो रहा था। साथ ही One Punch Man की Manga भी बहुत धीमे रफ्तार से Publish हो रही थी जिसके कारण Anime बनाने वाले स्टूडियो को पूरे Episodes बनाने में मुश्किल हो रही थी। लेकिन 18 अगस्त 2022 को एक ट्वीट ने वन पंच मैन फैंस के बीच फिर से उम्मीद जगा दी।
One-Punch Man Season 3 Officially Announced!
— AnimeTV チェーン (@animetv_jp) August 18, 2022
✨More: https://t.co/6X8OY46jsq pic.twitter.com/fKUMRx1ELj
इस ट्वीट से season 3 की पुष्टि तो हो गई पर अभी भी बहुत सारी जानकारियां जैसे कि कौन सा स्टूडियो बनाएगी, कब तक आएगी, किस किस अभिनेता की वापसी होगी इत्यादि कि पुष्टि नहीं हुई थी।
कहानी
चार साल के लंबे इंतजार और एक ट्वीट के बाद आखिरकार One Punch Man Season 3 की आधिकारिक वीडियो यूट्यूब पे 29 फरवरी 2024 में अपलोड कर दी गई।
वीडियो में हमें Garou(इस एनीमे का मुख्य खलनायक) को बड़े खतरनाक और विस्तार से दिखाया गया हैं। वीडियो के अंत में हमें इस सीजन का टाइटल " सुप्रीम पावर्स बनाम अल्टीमेट फियर " भी बता दिया जाता है। हमें ये भी पता चलता है की यह एनिमे अभी बन रही है। साथ ही इसमें पिछले सीजन के सभी अभिनेता की भी वापिस होगी। इसे season 2 को बनाने वाला स्टूडियो J.C Staff ही बनाने वाला है। जिसके कारण फैंस के बीच फिर से सीजन 2 की खराब एनीमेशन क्वालिटी जैसा ये सीजन भी ना हो जाए इसका डर लग रहा है। हालांकि ट्रेलर में एनीमेशन क्वालिटी बहुत अच्छी लग रही है पर इसका पता इसके पहले एपिसोड से ही पता चल जाएगा।
निस्कर्ष
मोटी मोटी बात यही है कि One Punch Man Season 3 अभी बन रही है जिसके ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि इसमें फिर से Garou एक प्रमुख खलनायक के रूप ओर भी शक्तिशाली होने वाला है। इसके ट्रेलर के साथ ही बहुत से फैंस इसकी कहानी को लेकर भिन्न भिन्न बातें सोशल मीडिया पर फैल रही है। पर अभी इसकी कहानी की पुष्टि होना बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें